लखनऊ, सितम्बर 21 -- कानपुर रोड स्थित पराग चौराहे के पास शनिवार देर रात व्यापारी के घर में आग लग गई। लपटों के बीच व्यापारी की पत्नी और बेटा फंस गए। अग्निशमन कर्मी कड़ी मशक्कत कर मां- बेटा को सही सलामत निकाल पाए। अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल की मदद से एक घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया। पराग चौराहे के पास अमित सक्सेना का दो मंजिला मकान है। वह मछली के जाल का व्यापार करते हैं। शनिवार रात अमित परिवार के साथ घर में सो रहे थे। देर रात दो बजे सांस लेने में परेशानी होने पर अमित की नींद खुली तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। वह कमरे से बाहर निकल कर नीचे आ गए तो देखा कि पोर्च में चार्जिंग में लगी स्कूटी जल रही थी। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया पर लपट और बढ़ गई। देखते ही देखते दरवाजे तक पहुंच गई। पत्नी ऋचा और बेटा अभिनव दूसरी मंजिल पर ही फंस ग...