उन्नाव, जनवरी 13 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव में मंगलवार को ऑटो चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग पहले ऑटो में लगी और फिर घर के बाहर रखे तिरपाल व छप्पर तक फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हसनापुर गांव के रहने वाले सुखदेव मौर्या पुत्र कल्लू अपने खेत पर गेहूं की फसल देखने गए थे। जबकि उनकी पत्नी दो दिन पहले मायके गई हुई थीं। घर में केवल एक लड़का और एक छोटी बेटी मौजूद थे। आग लगते ही घर के अंदर मौजूद लड़का और लड़की तुरंत बाहर की ओर भागे। ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से घर में रखी 17 हजार रुपये नगद, कपड़े, बिस्तर, घरेलू सामान और लगभग 5 कुंतल अनाज भी जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...