नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को अपनाने की रफ्तार अब तेज होती दिख रही है। साल 2025 में सरकार और ऑयल कंपनियों की बड़ी पहल के चलते देशभर के पेट्रोल पंपों पर 27,000 से ज्यादा EV चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। इससे इलेक्ट्रिक कार और बाइक चलाने वालों के लिए चार्जिंग अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, FAME-II योजना के तहत 8,932 EV चार्जिंग स्टेशन लगाए गए। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने अपने निवेश से 18,500 से ज्यादा स्टेशन स्थापित किए। इस तरह देश में कुल 27,432 चार्जिंग स्टेशन पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध हो गए हैं। यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड! 35 लाख से ज्यादा सेल, भारत में सालों से सुपरहिट मारुति की ये 3 कारें पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग क्यों है फायदेमंद? EV ...