जौनपुर, अक्टूबर 5 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद।नगर में भरत मिलाप का मेला शुक्रवार की रात बारिश के बीच आयोजित किया गया। चारों भाइयों के मिलन का दृश्य देख लोग भाव विभोर हो गए। दर्शकों की आंखें छलक उठी। चारों भाइयों का मिलन होने के बाद उनकी आरती उतारी की गई। नगर में आदर्श रामलीला समिति की ओर से दशमी के दिन रावण का पुतला दहन करने के बाद एकादशी को नगर में भव्य भरत मिलाप का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भरत मिलाप का कार्यक्रम रात भर चलता रहा। नगर के बीचो बीच सराय मोहल्ले में बने मंच पर चारों भाइयों का मिलन संपन्न हुआ। भरत मिलाप के दौरान पूरे नगर को सजाया गया था। चौकी पर कलाकार अपना अभिनय प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिए। नगर के सराय, मंगल बाजार, शादीगंज, चुंगी चौराहा, जंघई पड़ाव, सुजानगंज चौराहा, बरईपार चौराहा, रोडव...