जौनपुर, अक्टूबर 10 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। नगर का ऐतिहासिक भरत मिलाप गुरुवार की रात बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर नगर और क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में कुल 14 लाग और 9 चौकी शामिल हुईं। भरत मिलाप समिति के निर्णायक मंडल के घोषित परिणामों में पहाड़ पर शंकरजी की लाग को प्रथम, वाराणसी की नक्कटैया लाग को द्वितीय और वाराणसी की नरसिंह प्रकट लाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अन्य लागों और झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जब राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न मिलन हुआ तो उपस्थित दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इस भावनात्मक दृश्य ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। भरत के श्रीराम को उनकी खड़ाऊं अर्पित करने के दृश्य को देखकर लोग भाव-विह्वल हो उठे।...