सोनभद्र, जनवरी 25 -- ओबरा,हिंदुस्तान संवाद। 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की चारों एनएसएस इकाइयों में सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राज्यपाल से सम्मानित एनएसएस के प्रो. सुभाष राम ने शिविर में उपस्थित एनएसएस के स्वयंसेवियों, कार्यक्रम अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई । तत्पश्चात लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने के लिए जागरूकता किया। इस मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, सूबेदार, ओमप्रकाश, सरफुद्दीन, हवलदार, रतन, राखी राय, अदिति, गरिमा, रंगीली, सादिर अली, अंजलि, प्रियांशी, प्रिया, काजल सहित भारी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...