हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- भूसा और पुआल की कुट्टी में अप्रत्याशित वृद्धि से पशुपालक परेशान,ग्रामीण लोगों को पशुपालने में हो रही मुश्किल महुआ,एक संवाददाता। चारे की कीमत एकाएक आसमान चढ़ने से पशुपालकों की बेचैनी बढ़ गई है। जिससे वे परेशान चल रहे हैं और पशुओं को भरपेट भोजन करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। भूसा और पुआल की कुट्टी की मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि से पशुपालकों को उसे खरीद कर पशुओं को खिलाना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को यहां पशुपालकों ने बताया कि अब उन्हें पशुओं को पालना बस की बात नहीं है। जिस तरह चारे में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। उसमें उसे खरीद कर पशुओं को खिलाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। पशुपालकों ने बताया कि एक सप्ताह में भूसा और पुआल की कुट्टी में चार रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। एक सप्ताह पूर्व 11 रुपए प्रति किलो बिकन...