लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- फरधान, संवाददाता। खेत पर चारा लेने गए एक किसान की बाइक चोरी हो गई है किसान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग है। फरधान थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मनिकापुर मजरा बरखेरवा के रहने वाले अनुराग कुमार पुत्र उजागर ने बताया कि वह बुधवार को समय लगभग 10:30 बजे सुबह अपनी बाइक से नकहा पिपरी रोड पर बरम बाबा स्थान से आगे नहर पुलिया के पास रोड पर खड़ी करके किनारे खेत के अंदर गन्ने की पत्ती काटने लगा। कुछ देर बाद जब अनुराग बाहर आया तो बाइक नहीं मिली जिसको कोई चोरी करके उठा ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...