बिजनौर, सितम्बर 20 -- नूरपुर। बिजनौर हाईवे स्थित गांव असदपुर धमरौली में शुक्रवार सुबह खेत से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से किसान मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को इसका पता दोपहर बाद लगा। किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नूरपुर-मुरादाबाद रोड पर शव रख जाम लगा दिया। एसडीएम के समझाने के करीब तीन घंटे बाद जाम खुला। वहीं मृतक के बेटे ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार गांव असदपुर धमरौली निवासी किसान वीरेंद्र चौहान(45) पुत्र गिरधारी चारा लेने जंगल में गया था। दोपहर तक वापस न आने पर परिजनों उन्हें तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे, जहां वीरेंद्र मृत पड़ा था। किसान के हाथ पर करंट से झुलसने के निशान थे। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने वीरेंद्र के...