लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- थाना सिंगाही क्षेत्र की मोतीपुर पंचायत के भौका गांव की महिला पर सोमवार को तेदुए ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई, जब वह खेत में चारा लेने गई थी। महिला के पैर में जख्म हो गए। पर वह हिम्मत दिखाते हुए भाग निकली। भौका की रहने वाली मीना देवी पत्नी सुंदरलाल सोमवार दोपहर बाद जानवरों के लिए चारा लेने खेतो में गई थी। सरसो के खेत में वह घास काट रही थी। तभी अचानक गन्ने के खेत से निकले तेंदुआ ने हमला कर दिया। तेंदुआ को देख मीना चिल्लाते हुए भागी। भागते हुए मीना देवी के पैर पर तेंदुआ ने दांत से हमला किया, जिससे उसका पैर घायल हो गया। मौके पर पहुचे वनदरोगा हरीलाल, वनकर्मी शंकर लाल व एसटीपीएफ के जवानों ने कांबिंग की। साथ ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की। लोगों से एक साथ घर से बाहर निकलने की अपील की भी वन विभाग ने की।

हिंदी हिन...