गाजीपुर, जनवरी 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को गोआश्रय स्थलों के संबंद्ध में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के भरण पोषण के लिए चारागाह की भूमि पर हरा चारा की बुआई की गहन समीक्षा करते हुए प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताया। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्ड स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित कर गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए भूसा, हरा चारा एवं चोकर आदि की व्यवस्था मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जिन गोआश्रय स्थलों पर हरा चारा उपलब्ध नहीं है, वहां तत्काल साईलेज की व्यवस्था कराया जाय। उन्होने गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों की सुरक्षा...