खगडि़या, जनवरी 22 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड के सरैया गांव में चारा चोरी करने से मना करने पर एक भाई और बहन के साथ बुधवार को मारपीट की गई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गए। अब मामले में पीड़िता द्वारा चौथम थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। थाना में दिए आवेदन में पीड़िता मनोज सिंह की पत्नी पुतुल देवी ने बताया कि रोज रोज उसका पशु चारा की चोरी कर लेता था। इसीलिए बुधवार की सुबह चार बजे वह चोर को पकड़ने के लिए गई हुई थी। तो देखा कि रूपनी निवासी एक व्यक्ति चारा की चोरी कर रहा है। महिला ने घास चोर को पकड़ना चाही तो आरोपी ने उसका गला दबा दिया। बाद में वह भागने में सफल रहा। अब पीड़िता के इसकी सूचना अपने भाई राज कुमार सिंह को बताई। वह दोनों भाई बहन उसके घर पर जब कहने गया तो आर...