बिजनौर, सितम्बर 1 -- चारा काट रही महिला सहित दो लोगों को सांप ने काट लिया। जिन्हें परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। वही, बाइक सवार युवक सहित तो दो लोगो को कुत्तों ने काट लिया। रविवार को ग्राम बेगराजपुर निवासी अंश पुत्र सुरेंद्र त्यागी घर से बाइक द्वारा किसी कार्य से बस स्टैंड जा रहा था। रास्ते में सड़क पर बैठे कुत्ते ने बाइक का पीछा किया इसी दौरान बाइक और नियंत्रित होने पर कुत्ते ने पैर में झपटा मार दिया जिससे अंश घायल हो गया। ग्राम सदरूद्दीननगर में करनजोत पुत्र तेजवीर सिंह (7 वर्ष )अपने घर के बाहर खेल रहा था। आवारा कुत्तों ने उसे पर हमला कर दिया। कुत्तों से बच्चे को बचाने में पिता भी घायल हो गया। वही रविवार को नहटौर मोहल्ला होलियान निवासी स्वर्गीय रोहतास की पत्नी संतोष सैनी पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल गई थी। चारा काटने के दौरान ...