हापुड़, दिसम्बर 22 -- क्षेत्र के गांव झडीना में मशीन की चपेट में आने से घायल हुई युवती की सोमवार की सुबह मौत हो गई है। युवती की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। गांव निवासी शीशपाल की 21 वर्ष की बेटी विशाखा एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। बताया गया है कि आठ दिसंबर की शाम को विशाखा घर पर पशुओं के लिए मशीन पर चारा काट रही थी। इस दौरान उनका पहना हुआ कपड़ा मशीन पट्टें में आया और वह, मशीन की चपेट में आकर वह घायल हो गई। युवती के शोर मचाए जाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने उसको गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने उसकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया था। पिछले करीब 14 दिन से घायल युवती अस्पताल में ...