लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- लखीमपुर। धौरहरा वन रेंज के पंडितपुरवा गांव में एक बुजुर्ग का अधखाया शव बुधवार सुबह मिला। आशंका है कि बाघ के हमले में उसकी मौत हुई है। शव मिलने की सूचना पर लोग पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, भूरे हलवाई(60) मंगलवार शाम करीब 4 बजे नदी किनारे गोंदी (चारा) काटने के लिए घर से निकले थे। रात होने तक लौटने पर कोई सुराग न मिलने पर परिवार वाले और ग्रामीणों ने तलाश शुरू कर दी। देर रात तक खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सुराग न मिला। सुबह होते ही ग्रामीण हरदुहा पुल के पास पहुंचे, जहां बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची धौरहरा वन रेंज की टीम ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में बाघ के हमले की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि इलाका वन क्षेत्र से सट...