लखनऊ, जनवरी 23 -- चारबाग स्टेशन पर बड़ी लाइन के पास सो रहे एक परिवार की चार दिसंबर की रात तीन साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया। सूचना पर परिवारीजन खोजबीन करते कानपुर घंटाघर पहुंचे। बच्ची का कुछ पता नहीं चला। जीआरपी में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। बच्ची के न मिलने पर परिवारीजन थक हार कर गृह जनपद जौनपुर चले गए। डाक से उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर जानकारी दी। इसके बाद हुसैनगंज पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंची। परिवारीजनों ने तहरीर लेकर 21 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर लिया। बच्ची के पिता राजेश जौनपुर मछली शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह यहां पत्नी वीना और तीन साल की बेटी रितिका के साथ चारबाग बड़ी लाइन पानी की टंकी के पास रहते थे। राजेश के मुताबिक चार दिंसबर की रात वह परिवार के साथ सोए थे। इस बीच कोई बच्ची को उठा ले गया। पत्नी की तीन ब...