बरेली, दिसम्बर 18 -- आंवला। सर्दी से बचने के लिए चारपाई के नीचे परात में आग जलाकर सोए दिव्यांग की रजाई में आग लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बे के मोहल्ला पुरैना ढाल निवासी राकेश प्रजापति दिव्यांग हैं। वह घर में अकेले रहते हैं। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह कड़ाके की ठंड में चारपाई के नीचे परात में आग जलाकर सो गए थे। इस दौरान रजाई ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में आग पूरे बिस्तर में फैल गई। लोगों ने बताया कि वह शराब के नशे में था, इस कारण उन्हें तुरंत आग का एहसास नहीं हुआ, जिससे उनका शरीर काफी झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...