रांची, जून 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पीएचईडी कॉलोनी निवासी कपिल देव की गाड़ी लेकर फरार होने के आरोप में यूपी निवासी मोहम्मद जैद पर पीड़ित ने सदर थाने में केस दर्ज कराया। उसने बताया कि मो जैद उनकी गाड़ी चलाता था। आधार कार्ड का सत्यापन करने के बाद उसे काम पर 28 मई को रखा था। दिनभर गाड़ी चलाकर शाम में वह पैसे देता था। 31 मई वह गाड़ी लेकर नहीं आया तो अगले दिन उसकी तलाश की गई। उसने फोन भी बंद कर लिया था। इस पर उन्होंने केस किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...