देहरादून, जनवरी 21 -- Chardham Yatra Heli Services: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में इस बार हेली सेवाओं में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बार यात्रियों को हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए अधिक मशक्कत करनी पड़ेगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की नई गाइडलाइन के अनुसार इस बार हेलीकॉप्टर सेवाओं में 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि डीजीसीए के निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष चारधाम यात्रा में सहस्रधारा हेलीपैड से संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या घटाई गई है। पहले यहां से प्रतिदिन 65 उड़ानें होती थीं, जिन्हें घटाकर 40 कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- 'सिंह द्वार' के आगे मोबाइल की नो एंट्री, केदारनाथ में भी नए नियम; चारधाम को लेकर यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा शीतक...