नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसों को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। जांच में पता लगाया जा रहा है कि हादसे के पीछे की असल वजह क्या रही। मुख्य तौर पर तीन बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच चल रही है। क्या किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हादसा हुआ या फिर परिचालन में कई अनियमितता की गई और हादसे के पीछे मौसम में खराबी तो अहम कारण नहीं रही। सूत्रों का कहना है कि अगर तकनीकी गड़बड़ी पाई जाती है तो देखा जाएगा कि उड़ान भरने से पहले हेलीकॉप्टर में कोई गड़बड़ी तो नहीं थी। गड़बड़ी उड़ान भरने के बाद सामने आई या पहले से आभास था। जांच में ऐसी किसी गड़बड़ी का पता चलता है तो फिर हेलीकॉप्टर ऑपरेटर पर कार्रवाई की जा सकती है। परिचालन संबंधी गड़बड़ी की बात सामने आने पर पा...