बृजेंद्र मेहता, सितम्बर 15 -- अगर आप चारधाम और आदि कैलास यात्रा नहीं कर पाए हैं या करना चाहते हैं तो चिंता की बात नहीं! सरकार की खास स्कीम में आपका सफर आसान और आरामदायक होने वाला है। नवरात्र से चारधाम और आदि कैलास की यात्रा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम अपनी टेंपो ट्रैवलर सेवा को चार्टर्ड बुकिंग के तहत धार्मिक स्थलों से जोड़ा जा रहा है। निगम का दावा है कि इस नई पहल से न सिर्फ यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर मिलेगा, बल्कि सेवा भी लाभकारी बन सकेगी। यह भी पढ़ें- चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए बड़ा झटका, हेलिकॉप्टर का किराया 46% तक बढ़ाचारधाम और आदि कैलास यात्रा अब निगम ने समूह यात्रियों, धार्मिक यात्राओं पर फोकस किया है। ट्रैवलरों को चारधाम, आदि कैलास, मुनस्यारी और जागेश्वर जैसे मार्गों पर चार्टर्ड बुकिंग में भेजा जाएगा। काठगोदाम डिपो के ...