औरैया, जनवरी 14 -- थाना क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर में मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक जागरूकता शिक्षा सुरक्षा जनकल्याण फाउंडेशन एवं सुभानपुर मेला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धा, उल्लास और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया गया। पर्व के उपलक्ष्य में बाबा पांडरी एवं माता काली के प्राचीन मंदिर परिसर में भव्य आयोजन हुआ, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी संतराम व सत्यनारायण ने विधिवत पूजा-अर्चना से किया। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद एवं खिचड़ी वितरित की गई। आयोजन स्थल पर डीजे की धुनों पर युवक-युवतियों ने नृत्य कर पर्व की खुशियां मनाईं। समाजसेवी रविन्द्र कुमार, विनीता चौधरी व इशू प्रताप सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इधर अछल्दा कस्बे के हरीगंज तिराहे स्थित हनुमान मंदिर पर राहगीरों को चाय और पकौ...