मुंगेर, अक्टूबर 12 -- धरहरा, एक संवाददाता। शनिवार को हिन्दुस्तान संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों ने खुलकर अपने विचार रखे कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में किस तरह के नेता को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहेंगे। जनता का एक ही सुर रहा। अब जनता वादों नही कार्य और चरित्र देखना चाहती है। लोगों का कहना था कि इस बार वे ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो ईमानदार, सादगीपूर्ण और संवेदनशील हो। जो समाज और देश के हित को अपने स्वार्थ से ऊपर रखे। लोगों ने कहा जनता अब बदलाव चाहती है और यह बदलाव तभी संभव है जब सत्ता में भ्रष्टाचारमुक्त और जनकल्याणकारी सोच वाला नेता पहुंचे।जनता की एकजुट आवाज थी । इस बार वोट उसी को जो ईमानदार, संवेदनशील और विकास के रास्ते पर चलता हो। ऐसे प्रतिनिधि को चुनेंगी जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस काम करे, विधायक को जनता से जुड़ना चाह...