देवरिया, जनवरी 26 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। तरकुलवा कस्बा स्थित एक चाय की दुकान में रखे गैस सिलेंडर के लीकेज से आग लग गई। जिससे दुकान पर अफरा- तफरी मच गई। आस-पास के दुकानदारों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कस्बा स्थित एक चाय की दुकान पर श्री गुप्त चाय बना रहे थे, तभी सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण आग लगी गई। जिससे दुकान पर अफरा- तफरी मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिलेंडर को दुकान से बाहन निकाला गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। आग की चपेट में आने से बगल के दुकान में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान का भी सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...