मथुरा, जनवरी 14 -- कोतवाली अंतर्गत गोवर्धन चौराहे के समीप सोमवार सुबह दुकान पर चाय पीने आये व्यक्ति की अचानक गिरने से मौत हो गयी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। सोमवार सुबह कृष्णानगर क्षेत्र में राधा नगर पुलिया के समीप रहने वाले देवकीनंदन सर्दी लगने के चलते गोवर्धन चोराहे की ओर चिकित्सकों से दवा लेने गये थे। रास्ते में दुकान पर चाय पीने के लिये रुक गये। वह चाय की दुकान पर अन्य लोगों से सामान्य बातचीत करते हुए बैठने के लिए स्टूल उठाने लगे, तभी अचानक गिर गये। इसे देख पास खड़ी महिला ने उन्हें संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह बेहोश हो गये। महिला के शोर मचाने पर आसपास से आये लोगों ने उन्हें उपचार को भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। संभावना है कि उनकी हृदय गति रुकने से मौत हुई है...