चतरा, सितम्बर 22 -- कुंदा, प्रतिनिधि। प्रखंड चाया गांव के खेल मैदान में आयोजित सुपर किंग क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का उदघाटन बौधाडीह पंचायत मुखिया अनिता देवी ने फीता काटकर की। इसके अलावे कुंदा मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार साहु व कोलकोले मुखिया राजेश साव ने मैच का उदघाटन किक मारकर किया। इस दौरान अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.उदघाटन मैच चाया-बी बनाम बनियाडीह टीम के बीच खेला गया.जिसमें चाया टीम ने 2-0 बनियाडीह टीम हराया.मुखिया ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट मैच का आयोजन होने से गांव के युवाओं में खेल के प्रति छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलता है.इस मौके पर बिनोद साव,वार्ड सदस्य शिला देवी,आयोजक महेंद्र गंझु, धुपेन्द्र उरांव, पवन कुमार,अरुण यादव,देवेंद्र यादव समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...