कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- विद्युत वितरण चायल उप खंड क्षेत्र के उपकेंद्र अमनी - सराय अकिल क्षेत्र में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच कई बड़े बकायेदारों के घरों के कनेक्शन काटे गए। जिससे पूरे गांव में बकायेदारों और विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। इस बीच कई लोगों के बिजली कनेक्शन भार और विद्युत चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। विद्युत विभाग चायल के अधिशासी अभियंता रामहरि की अगुवाई में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। उपकेंद्र अमनी - लोकीपुर से बेरुआ फीडर, चरवा उपकेंद्र के बालीपुर टाटा फीडर, सरायअकिल विद्युत उपकेंद्र के जलनिगम फीडर समेत कई गांवों में बिजली की पांच टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया गया। दो लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा। उनके खिलाफ टीम ने मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, 94 घरों का बिजली बिल 14.80 लाख र...