कौशाम्बी, जनवरी 13 -- चायल तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाए रखने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर बूथ लेवल ऑफिसर के साथ मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम ने की, साथ में नायब तहसीलदार सौरभ सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम ने बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्धारित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के बारे में समझाते हुए बताया कि नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने और नाम, पता या आयु में संशोधन की प्रक्रिया किस प्रकार की जानी है। नायब तहसीलदार सौरभ सिंह ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बी...