मुजफ्फरपुर, जून 15 -- कटरा। चामुंडा मंदिर को पर्यटक स्थल बनाने को लेकर रविवार को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार व जिला पार्षद राजीव कुमार ने पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। आवेदन में कहा है कि चामुंडा मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है। इस पर पर्यटन मंत्री ने जल्द आगे की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिया। तत्कालीन डीएम अमृतलाल मीणा ने मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था। पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने पहल की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...