बिजनौर, जनवरी 10 -- गांव मकसूदाबाद निवासी खूब सिंह पुत्र न्यादर सिंह ने एसडीएम से शिकायत कर चामुंडा देवी मंदिर से होकर क्षत्रिय नगर जाने वाले मार्ग को खुलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पानपदास महाराज के गुरुद्वारा से चामुंडा देवी मंदिर और क्षत्रिय नगर स्थित समाधि स्थल तक जाने वाला प्राचीन आम रास्ता जबरन गेट लगाकर बंद कर दिया गया। जिससे वर्षों से चली आ रही धार्मिक परंपरा और श्रद्धालुओं का आवागमन बाधित हो गया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले करीब 50 वर्षों से पानपदास जी महाराज की गद्दी से जुड़े सेवक हैं। और धार्मिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं। मार्ग एसबीडी कॉलेज होते हुए गुजरता है, एसबीडी कालेज प्रशासन ने लंबे समय से मार्ग को आम जन के लिए बंद कर दिया है। उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उधर एसडीएम स्...