बांका, दिसम्बर 26 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के डुबौनी गांव में गुरुवार को चापाकल से पानी भरने के विवाद में बेटे-बहू को पीटकर जख्मी कर दिया। घायल मिथुन यादव ने बताया कि गुरुवार को उनकी पत्नी सिंपु देवी घर के सामने लगे चापाकल पर पानी भरने गई थी। इस बीच उनके पिता राजेंद्र यादव तथा बड़े भाई ध्रुव यादव अपने पुत्र के साथ वहां पहुंचे तथा उनकी पत्नी को पानी भरने से मना करने लगे। उनकी पत्नी ने जब इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट होने की बात सुनकर जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें भी पीट कर जख्मी कर दिया। घायल दंपति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह ने उनका उपचार किया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...