रांची, जून 8 -- चान्हो, प्रतिनिधि। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रविवार को चान्हो प्रखंड में चार आंगनबाड़ी केंद्र और एक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने चान्हो के नुन्हू, मसमानो, रकाडीह और ओपा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र और चटवल में अखरा से लेकर सरहुल अंबा तक पीसीसी सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। मंत्री ने शिलान्यास के बाद ग्रामीणों से कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है इसमें जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मौके पर बीडीओ, सीडीपीओ, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इश्तियाक अंसारी, पीसीसी डेलीगेट दिलीप सिंह, इरशाद खान, समाजसेवी अजित कुमार सिंह, महादेव उरांव, जीवन तिर्की, नरुआ उरांव, चरवा उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...