रांची, सितम्बर 1 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बढ़इया बगीचा में सोमवार को करम पूर्व संध्या सह पूजा समारोह का आयोजन किया गया। सरना समिति बढ़इया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कमाती, टांगर, बढ़इया और रोल सहित आसपास के गांवों से आई खोड़हा मंडलियों ने मांदर की थाप पर पारंपरिक करम गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा यह पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि करम देवता की पूजा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। मौके पर भाजपा नेता सन्नी टोप्पो, मांडर के पूर्व प्रमुख बुधुआ उरांव, मुखिया चंपा उरांव, समाजसेवी माघी उरांव, योगेन्द्र यादव और रमेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...