रांची, जनवरी 11 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुल्लू और मुरतो गांव में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। हाथियों ने रोहिणी उरांव और नेहरू पासवान के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं रोहिणी के घर के अंदर रखे 40 बोरा धान खा गए। हाथियों ने गेहूं, मटर और आलू आदि की फसल को नुकसान पहुंचाया है। रामनाथ पासवान की गेहूं, रॉबिन, मोजेस बैग और सुरेंद्र उरांव की आलू, राम सागर की गेहूं तथा आलू तथा गोपी लोहार की मटर और आनंद उरांव की मटर तथा शिमला मिर्च की फसल को बर्बाद कर दिया। वन विभाग द्वारा हाथियों के झुंड को जंगल में खदेड़ा जाता है लेकिन दूसरे दिन वे गांव के किनारे पहुंचकर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने हाथियों के आतंक से स्थायी रूप से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...