गिरडीह, जून 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के योगीटांड़ स्थित सात नंबर चानक से शनिवार को समरसेबल मोटर निकालने के क्रम में रस्सा टूट जाने से चार सीसीएल कर्मी घायल हो गये, जबकि केबल आदि सामग्री समेटने के क्रम में लोहे के पाइप से पैर कट जाने से एक अन्य कर्मी घायल हो गए। पांचों घायल सीसीएल कर्मियों को इलाज के लिए सीसीएल लंकास्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें गंभीर रुप से घायल कर्मी ढुल्लू साव को बेहतर इलाज के लिए ढ़ोरी रेफर किया गया है। वहीं आंशिक रुप से घायल चार कर्मियों का सीसीएल के लंकास्टर अस्पताल बनियाडीह में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के मुताबिक, समरसेबल मोटर पंप में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने की वजह से योगीटांड़, सात नंबर व कॉलोनी क्षेत्र में पिछले एक माह से पानी आपूर्ति बंद है। शनिवार को उक्त ...