रुडकी, जून 15 -- दरगाह अब्दाल साहब में शनिवार देर रात को शाह मंजर ऐजाज साबरी कुद्दूसी उर्फ शिम्मी मियां के दसवां सालाना उर्स मनाया गया। दरगाह साबिर के सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी कुद्दुसी, शाह यावर अली ऐजाज साबरी की सरपरस्ती में उर्स का आगाज हुआ। सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी ,शाह यावर अली ऐजाज साबरी सैकड़ों अकीदतमंदों के साथ दरगाह साबिर पाक में पहुंचकर चादर और फूल पेश किए। उसके बाद दरगाह अब्दाल साहब में शाह मंजर ऐजाज साबरी उर्फ शिम्मी मियां के मज़ार शरीफ पर चादर और अक़ीदत के फूल पेश किए। बाद में कुल शरीफ की रस्म अदा कर मुल्क की एकता खुशहाली के लिए दुआं मांगी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...