पटना, दिसम्बर 25 -- चाणक्य चेतना परिषद ने गुरुवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर समारोह का आयोजन किया। परिषद के सचिव कुमार सुंदरम के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों नूतन द्विवेदी, शांभवी तिवारी, शाक्षी, कुसुम देवी, अमृता चौबे, आराध्या, प्रसन्न झा, सोनम झा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. निखिल, डॉ. शशि, डॉ. अजीत द्विवेदी समेत कई लोग उपस्थित रहे। विधि प्रकोष्ठ से जुड़े वरुण पांडेय, स्वेतकेतु तिवारी, कुलदीप दुबे, विष्णुशंकर तिवारी और मिथिलेश पाठक ने न्याय, संविधान, विधिक जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मालवीय जैसे युगपुरुषों का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पण, नैतिक मूल्यों और लोककल्याण की भावना का जीवंत उदाहरण है, जिनसे प...