आगरा, दिसम्बर 28 -- छावनी परिषद ने चाट गली को सुंदर, सुव्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नई योजना तैयार की है। योजना के तहत गली में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। चाट गली में केवल पांच खानपान काउंटर लगाए जाएंगे। इनका आवंटन पूरी तरह ई-ऑक्शन के माध्यम से होगा। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। छावनी परिषद ने हाल में चाट गली से अवैध अतिक्रमण हटवाया था। नालियों पर बने स्थायी निर्माण तोड़े गए थे। सभी अस्थायी काउंटर भी हटाए गए थे। परिषद का उद्देश्य गली को स्वच्छ, आकर्षक और सुरक्षित बनाना है। ई-ऑक्शन से पारदर्शिता आएगी। राजस्व में वृद्धि होगी। विकास कार्यों को गति मिलेगी। सदर बाजार में फुटपाथ पर बनी स्टॉल के आवंटन पर सवाल उठ रहे हैं। चार स्टॉल पर दशकों से कुछ लोगों का कब्जा है। वे किराया नहीं दे रहे हैं। परिषद ...