घाटशिला, जून 9 -- जादूगोड़ा । यूसील जादूगोड़ा टेलिंग पोंड से सटे चाटीकोचा गाँव का दौरा सोमवार को जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिला एवं प्रखंड की टीम के साथ किया । इस मौके पर उन्होंने चाटीकोचा गांव का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों की ओर से उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए समाधान हेतु प्रखंड प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने यूसील से संबंधित पुनर्वास, मुआवजा, रोजगार और स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं साझा कीं। ग्रामीणों ने बताया कि कई परिवारों को अबतक मुआवजा राशि नहीं मिली है और न ही उन्हें रोजगार मिला है। उन्होंने यह भी मांग की कि जिन कर्मियों की मृत्यु हो चुकी है, उनके परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी...