घाटशिला, जून 12 -- मुसाबनी । बेनाशोल पंचायत में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में बताया गया कि पीछे पिछले दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि जादूगोड़ा के चाटीकोचा के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए बेनाशोल पंचायत में भूमि उपलब्ध कराने हेतू भूमि चिन्हित की गई है, जो विस्थापितों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस ग्राम सभा में इसका विरोध सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही इस मामले को लेकर ग्राम सभा के निर्णय से ज्ञापन के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही मांग की गई है कि अगर भूमि चिन्हित की गई है तो उसे निरस्त किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...