संतकबीरनगर, जून 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। महुली थाना क्षेत्र में चाची और भतीजे का प्यार परवान चढ़ने की चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। चाची से निकाह करने की बात पर भतीजा अड़ा हुआ है। वहीं इस बात की भी चर्चा रही कि मामले की जानकारी होने के बाद महिला का पति अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कह रहा है। वहीं महुली एसओ रजनीश राय ने कहा कि प्रकरण के चर्चा होने की जानकारी मिली है। इसके बारे में तथ्यगत जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि मामला सही मिला तो आगे की कार्रवाई होगी। महुली थाना क्षेत्र में शनिवार को क्षेत्र के एक युवक और उसकी चाची के संबंधों को लेकर चर्चा होती रही। लोग एक दूसरे से मामले की जानकारी करने का प्रयास करते रहे। इसे लेकर दोनों के आपत्तिजनक स्थिति में होने की भी चर्चा होती रही। लेकिन पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो सकी। च...