लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- चाची की पिटाई से आहत क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी बिना बताए कहीं चली गई है। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने चाची के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत कोनिया के मजरा गोसाईनपुरवा में रहने वाली कुसुमा पत्नी सुर्जपाल ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी देवरानी प्रियंका ने किसी कारण से उनकी 14 वर्षीय बेटी मोहिनी की पिटाई कर दी। इससे आहत मोहिनी कहीं चली गई है। पुलिस ने प्रियंका के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...