बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता चाचा मैं आत्महत्या कर रहा हूं, यह कहकर नरैनी में एक युवक खेत ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर जान देदी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक का फोन भी कब्जे में लिया है। पनगरा गांव निवासी 40 वर्षीय मिथलू उर्फ मिथलेश लोगों के शुभ अवसरों पर नाचने का काम करता था। मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे उसने अपने चाचा नत्थू को फोन किया और कहा कि चाचा मैं आत्महत्या कर रहा हूं... इतना कहकर फोन काट दिया। इसके बाद उसके चाचा कुछ और लोगों के साथ तत्काल खेतों में पहुंचा तो देखा कि उनके खेतों में लगे पेड़ की डाल से साफी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका था। मृतक के चाचा ने बताया कि आत्महत्या करने की वजय समझ में नहीं आ रही। मकर संक्रांति के बाद से मृतक की पत्नी मायके से नहीं लौटी...