फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद। वाईएमसीए कॉलेज में चाचा-भतीजे से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवाद उज्जवल और अजय नामक छात्रों के बीच कहासुनी से शुरू होकर मारपीट में बदल गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, डबुआ कॉलोनी निवासी भारत ने सेक्टर-7 चौकी में शिकायत दी थी कि 11 सितम्बर को उसके भतीजे उज्जवल ने फोन कर बताया कि कॉलेज के कुछ लड़के उसे पीटने की धमकी दे रहे हैं। वह जब भतीजे को लेने कॉलेज पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें घेरकर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना सेक्टर-8 पुलिस ने मामला दर्ज किया। चौकी सेक्टर-7 की टीम ने कार्रवाई करते हुए अजय निवासी गांव जाजरु को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि अजय और उज्जवल दोनों वाईएमसीए कॉलेज के छात्र हैं और किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा ह...