हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में चाचा-भतीजे ने मिलकर पहले एक मजदूर से मारपीट की और जब मजदूर का मालिक बचाव में आया तो उसे भी बुरी तरह पीट डाला। मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामपुर लामाचौड़ निवासी मदन मोहन सनवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 मई को उनके निजी मजदूर भगवान दास और रामपाल पानी लगाने के लिए ट्यूबवेल पर गए थे। लौटते वक्त गोविंद और उसके चाचा लक्ष्मण नेगी ने दोनों मजदूरों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब बीच-बचाव के लिए मदन मोहन आए तो उन्हें भी आरोपियों ने पीट दिया। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...