संतकबीरनगर, दिसम्बर 18 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को आरोपी युवक भगा ले गया। पीड़ित पिता पता लगाने जब आरोपी के घर पहुंता तो उसके चाचा ने अपने मित्र के साथ मिलकर उसे अपमानित करते हुए भगा दिया। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी नाबालिंग बेटी को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला आरोपी सचिन चौरसिया बदनीयती से बहला-फुसला कर उसके घर से 16 दिसंबर को भगा ले गया। आस-पास के लोगों के बताने जब पीड़ित पिता आरोपी के घर बेटी का पता लगाने पहुंचा तो आरोपी के चाचा पंकज चौरसिया और उनके मित्र सिकंदर चौरसिया उसे गाली गजौज देते हुए जाति सूचक शब्दो से अपमानित करके भगा दिए। लगातार खोजने के बाद जब उसकी बेटी मिली उसे लेकर कोतवाली पहुंचा। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी सचिन चौरसिया, पंकज चौरसिया और सिकंदर चौरसिया के खि...