हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी में जौनपुर के चंदवक में रिश्ते शर्मसार करने वाली घटना हुई। एक चाचा ने अपने भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसके भतीजे को उसके बोलने का तरीका पसंद नहीं आया था। छोटी चिट्को राजभर बस्ती में शुक्रवार रात अजीबोगरीब वाकया पेश आया। चाचा ने मामूली बात पर लाठी से पीटकर 32 साल के भतीजे की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर भाग गया। उधर, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार छोटी चिट्को राजभर बस्ती निवासी 32 वर्षीय राजकुमार शुक्रवार रात अपने घर के बाहर साथियों के साथ बैठे थे। उनके चाचा रामदयाल राजभर ने उन्हें खाने के लिए बुलाया। उन्हें उनके बुलाने का अंदाज नागवार गुजारा। इस बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी। वे मारपीट करने लगे। आरोप है कि चाचा ने घर में रखी लाठी से भतीजे ...