संवाददाता, दिसम्बर 13 -- यूपी में नजीबाबाद के मंडावली थाना क्षेत्र में ग्राम राजपुर नवादा निवासी एक युवक ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। नशेड़ी युवक ने दो साल की भतीजी की गर्दन काटकर जान ले ली और पांच साल के भतीजे को छत से फेंक दिया। घटना से सनसनी फैल गई। घायल भतीजे का उपचार चल रहा है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। गुरुवार देर शाम मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर नवादा निवासी स्व. जयसिंह के पुत्र हिमांशु ने अपने बड़े भाई अरुण की दो वर्षीय पुत्री मानवी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद हिमांशु ने पांच वर्षीय भतीजे मयंक को छत से फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हिमांशु मौके से फरार हो गया था। यह भी पढ़ें- बेटी ...