प्रमुख संवाददाता, जून 12 -- यूपी के मेरठ में जाकिर कॉलोनी में शादी समारोह में दूल्हे के चाचा को न बुलाने पर विवाद हो गया। कुछ रिश्तेदार दूल्हे के घर बुधवार रात पहुंचे। इसी बीच दूल्हे के दोस्त ने परिवार के बीच बोलना शुरू कर दिया और विवाद हो गया। कुछ रिश्तेदारों ने पिस्टल निकाल ली और दूल्हे के दोस्त को जमकर पीटा। फायरिंग कर दी, दूल्हे के दोस्त के पैर में गोली लगी। बवाल के बीच दूल्हा बेहोश हो गया। फायरिंग के आरोपी मौके से फरार हो गए। जाकिर कॉलोनी गली-30 निवासी दिलशाद के बेटे काशिफ की गुरुवार को बारात जानी है। शादी में दिलशाद ने भाई इरशाद को नहीं बुलाया। इसे लेकर दोनों पक्ष के रिश्तेदार सलमान, दानिश और चांद दिलशाद के घर पहुंचे और मामला निपटाने का प्रयास किया। दूल्हा काशिफ और उसका दोस्त अरशद हुमायूंनगर भी थे। यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से दोस्...