भदोही, दिसम्बर 18 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कौलापुर गांव मे गुरुवार को चाचा के साथ स्कूल जा रही भतीजी व चाचा को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। मारपीट के मामले में थाने में तहरीर दी गई है। कौलापुर निवासी अजहरुद्दीन ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि वह गुरुवार को अपनी भतीजी एकरा को बाइक पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में गांव के तीन लोगों ने रोक कर मारने पीटने लगे। बीच-बचाव करने पर भतीजी के साथ उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। शहनवाज ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...